Kesari Chapter 2 worldwide Box Office Collection day 2: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, दो दिन में रचा रिकॉर्ड!

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (10:32 AM)

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज़ के सिर्फ दो दिनों में दमदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹30 करोड़ की कमाई कर ली है। दूसरे दिन इस फिल्म ने ₹17.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि इसकी ओपनिंग डे से कहीं बेहतर रहा।

इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ ब्रिटिश शासन को अदालत में चुनौती दी थी। उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

फिल्म को भारत में जहां स्थिर शुरुआत मिली, वहीं ओवरसीज़ मार्केट में इसने ज़्यादा असर छोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशों में फिल्म ने अब तक $1 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है। यही वजह है कि केसरी चैप्टर 2 दो दिनों में ही साल 2025 की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

इसने कंगना रनौत की इमरजेंसी और सोनू सूद की फतेह जैसे कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। अब इसका अगला टारगेट है सनी देओल की जाट, शाहिद कपूर की देवा और जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ट्रेंड ऐसे ही बना रहा, तो फिल्म पहले हफ्ते के अंत तक ₹100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

डायरेक्शन और प्रोडक्शन:
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। क्रिटिक्स ने इसे एक सशक्त और संवेदनशील कोर्टरूम ड्रामा बताते हुए पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।

फाइनल वर्ड:
केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार के लिए एक मजबूत वापसी बनती दिख रही है। यदि दर्शकों का प्यार इसी तरह बना रहा, तो यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो सकती है।

Leave a Comment