Home » Blogs » केरल में 50 साल पुरानी रंजिश का बदला, बचपन के दोस्त ने तोड़े दांत

केरल में 50 साल पुरानी रंजिश का बदला, बचपन के दोस्त ने तोड़े दांत

कहते हैं वक्त पुराने जख्म भर देता है, लेकिन कासरगोड जिले में एक मामला सामने आया है जिसने इस कहावत को झुठला दिया। यहां दो बचपन के दोस्तों ने 50 साल पुरानी चौथी क्लास की रंजिश का बदला लेने के लिए अपने पुराने साथी पर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के दो दांत टूट गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

चौथी क्लास की मारपीट का बदला
मामला कासरगोड के मालोथु इलाके का है, जहां 62 वर्षीय बाबू नाम के व्यक्ति पर उसके दो पुराने स्कूल दोस्तों – मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू – ने हमला कर दिया। जांच में सामने आया कि यह हमला अचानक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे चौथी कक्षा में बाबू द्वारा की गई मारपीट का बदला लेना चाहते थे।

पत्थर से हमला, टूटा जबड़ा और दांत
2 जून को जब तीनों किसी वजह से एक ही जगह मौजूद थे, तब बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से उसके चेहरे और पीठ पर हमला कर दिया। हमले में बाबू के दो दांत टूट गए और जबड़े में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में बाबू को कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पहले भी हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, हमले से कुछ दिन पहले भी तीनों के बीच पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन उस समय मामला सुलझ गया था। लेकिन दो जून को बालकृष्णन और मैथ्यू ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए बाबू को निशाना बना लिया।

गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी
पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह दिखाता है कि बचपन की कड़वाहट भी अगर दिल में बैठ जाए तो वो कभी भी विस्फोट का रूप ले सकती है – चाहे उसमें आधी सदी क्यों न बीत गई हो।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top