Home » Blogs » करूर भगदड़ : एक्टर विजय की पार्टी TVK की  रैली से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

करूर भगदड़ : एक्टर विजय की पार्टी TVK की  रैली से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की पार्टी TVK की  रैली में 27 सितंबर को हुई भगदड़ में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पहली गिरफ्तारी सोमवार को TVK के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन की हुई। दूसरी गिरफ्तारी पार्टी पदाधिकारी पौनराज की रही, जिस पर मुख्य आरोपी माथिय्यालगन को शरण देने का आरोप है। तीसरी गिरफ्तारी मंगलवार को यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड की हुई है। चेन्नई पुलिस का कहना है कि गेराल्ड पर अफवाहें फैलाने का आरोप है।

बिना अनुमति रोड शो का आरोप

पुलिस ने माथिय्यालगन, राज्य महासचिव बसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। FIR में यह भी आरोप लगाया गया है कि विजय जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे ताकि भीड़ और बढ़े। साथ ही बिना अनुमति रोड शो करने की बात भी दर्ज है।

देर से रैली स्थल पर पहुंचे विजय

FIR के मुताबिक विजय शाम 4:45 बजे करूर में मौजूद थे लेकिन रैली स्थल पर उनका काफिला करीब 7 बजे पहुंचा, तब तक भीड़ काबू से बाहर हो चुकी थी। हालांकि FIR में विजय का नाम तो है, लेकिन उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

लगे यह आरोप और धाराएं

पुलिस ने विजय के तीन करीबियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (हत्या का प्रयास), 110, 125 और 223 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम, 1992 की धारा 3 भी लगाई गई है।

हादसे का असर

इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी जबकि 51 घायल ICU में भर्ती हैं। मामले की जांच के लिए रिटायर्ड हाईकोर्ट जज अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी ने करूर सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी जाना। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए नए नियम तय होंगे।

धमकी और राजनीति

इसी बीच, रविवार रात विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए बम स्क्वॉड से तलाशी करवाई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। वहीं, TVK के वकील अरिवझगन का कहना है कि यह घटना DMK नेताओं की साजिश है और उन्होंने हाईकोर्ट में SIT या CBI जांच की मांग की है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top