🕒 Published 2 weeks ago (2:49 PM)
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार के साथ ग्रीस की छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बीच किनारे से कुछ नई फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें उनका हटके अंदाज देखने को मिला।
फैशन में एक्सपेरिमेंट – ब्रालेट के साथ लुंगी का कॉम्बिनेशन
करीना की ताज़ा तस्वीरों में उन्हें येलो ब्रालेट और ट्रेडिशनल लुंगी के साथ देखा जा सकता है। सिर पर कैप और आंखों पर सनग्लासेस लगाए करीना का लुक एकदम अलग और स्टाइलिश लग रहा है। यह फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं।
फैंस बोले – “बेहद हॉट अवतार”
करीना कपूर के इस आउटफिट को लेकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा – “बेबो की जवानी आग है”, तो किसी ने लिखा – “लुंगी में भी ग्लैमरस लग रही हैं करीना।” उनके इस अंदाज ने कई लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि बीच पर आमतौर पर बिकिनी या मोनोकिनी ही देखी जाती है।
44 की उम्र में भी बरकरार है बोल्डनेस
करीना कपूर की उम्र भले ही 44 हो गई हो, लेकिन उनका ग्लैमर और कॉन्फिडेंस अब भी युवाओं को टक्कर देता है। दो बच्चों की मां होने के बावजूद वह अपने लुक्स और फिटनेस से चर्चा में बनी रहती हैं।
कैप्शन में किया ‘लुंगी डांस’ का जिक्र
इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा – “क्या ग्रीस में लुंगी डांस हो जाए?” उनके इस फनी और कैची कैप्शन ने भी फैंस का ध्यान खींचा है।
फिल्मी प्रोजेक्ट्स – आने वाली फिल्म ‘दायरा’ में दिखेंगी
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ साउथ के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जो इससे पहले ‘राज़ी’ और ‘नीरजा’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।