कपिल शर्मा कैफे पर फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

kapil sharma cafe firing, कनाडा में पिछले कुछ महीनों में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई लगातार फायरिंग की घटनाओं के बाद भारत और कनाडा, दोनों जगह जांच शुरू की गई थी। अब इसी मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को अहम सफलता हाथ लगी है। जांच टीम ने फायरिंग की साजिश से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।

kapil sharma cafe firing
kapil sharma cafe firing

आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज, kapil sharma cafe firing

क्राइम ब्रांच के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम बंधु मान सिंह है, जो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ उर्फ गोल्डी ढिल्लों के नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटनाओं के बाद यह आरोपी भारत आया था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके अंतरराष्ट्रीय गैंग कनेक्शन की जांच की जा रही है।

जुलाई और अगस्त में हुई थीं फायरिंग की घटनाएं

कपिल शर्मा का Kaps Caffe कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) इलाके में स्थित है। इसी कैफे पर जुलाई और अगस्त में फायरिंग हुई थी। घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी। इस घटना के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा ने काफी दिनों तक चुप्पी साधे रखी थी ।

कपिल शर्मा ने हाल ही में तोड़ी चुप्पी,kapil sharma cafe firing

इस मुद्दे पर हाल ही में कपिल शर्मा ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि,“जितनी बार फायरिंग हुई, उतनी बार कैफे की बड़ी ओपनिंग हुई। घटना की चर्चा तो कनाडा की संसद तक पहुंच गई। मुझे भारत में कभी कोई डर नहीं लगा है। मुंबई और भारत में मैं हमेशा सुरक्षित महसूस करता हूं। वहां (कनाडा) की पुलिस, मुंबई पुलिस जैसी नहीं है।”

यह भी पढ़ें : अमेरिकी व्हाइट हाउस के पास अफगान शरणार्थी ने की गोलीबारी : 2 नेशनल गार्ड्स गंभीर रूप से घायल

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top