Home » Blogs » 15 दिन पहले मोहसिन नक़वी से हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचवाया, अब ट्राफी न लेने की नौटंकी क्यों ? संजय राउत ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

15 दिन पहले मोहसिन नक़वी से हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचवाया, अब ट्राफी न लेने की नौटंकी क्यों ? संजय राउत ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

एशिया कप 2025 में भारत की जीत जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही चर्चा उस विवाद ने भी बटोरी जो मैच के बाद ट्रॉफी से जुड़ा । भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया ।

BCCI ने किया बचाव

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकते, जिसने भारत के खिलाफ युद्ध को हवा दी है । हालांकि, इस कदम पर राजनीति भी शुरू हो गई है और इसे “राष्ट्रवादी ड्रामा” करार दिया जा रहा है।

संजय राउत का हमला

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया
भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज़ की शुरुआत में, 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया ,फोटो खिंचवाया
अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे है!
इतनी राष्ट्रभक्ति आपके खून में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नहीं उतरना था,
उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा ।
भारत की जनता मूर्ख है

 

AAP का आरोप – खिलाड़ियों को दी गई नई स्क्रिप्ट

आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी वही वीडियो शेयर किया और कहा, “सीरीज की शुरुआत में खिलाड़ी नक़वी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। लेकिन भारत में मैच को लेकर विरोध बढ़ा, तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट थमा दी गई ताकि प्रोपेगेंडा चलाया जा सके।”

अमित मालविया का आप पर पलटवार

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालविया ने आप नेता पर हमला बोला और एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“अरविंद केजरीवाल के मसखरे, दो कौड़ी के आप विधायक ने टीम इंडिया के कप्तान को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान करने की चुनौती दी थी । हमारे कप्तान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया।”इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव का वह वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे सशस्त्र बलों को अपनी मैच फीस दान करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।

हस अब भी जारी

भले ही भारत ने एशिया कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया हो, लेकिन फाइनल मैच के बाद ट्रॉफी न लेने के इस फैसले ने खेल से ज़्यादा राजनीति को हवा दे दी है । अब यह बहस जारी है कि यह कदम देशभक्ति का प्रतीक था या फिर महज “पॉलिटिकल ड्रामा”।

#AsiaCup2025 #TeamIndia #MohsinNaqvi #BCCI #SanjayRaut #AAP #SaurabhBharadwaj #AmitMalviya #PahalgamAttack #CricketPolitics #IndiaPakistan #SuryaKumarYadav #TrophyControversy #PoliticalDrama #Nationalism

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top