Home » Blogs » 20 साल से फरार हिजबुल आतंकी की तलाश तेज़, J-K Police ने अनंतनाग और पुलवामा में मारे छापे

20 साल से फरार हिजबुल आतंकी की तलाश तेज़, J-K Police ने अनंतनाग और पुलवामा में मारे छापे

J&K Police की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकवादी अमीन बाबा के मामले में बुधवार को अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की। बाबा साल 2005 में वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था।

अमीन बाबा पर SIA की जांच

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस टीमों ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा और अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पिछले साल दिसंबर में सरकार ने अमीन बाबा को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। माना जा रहा है कि इस केस में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। छापेमारी का मकसद उनसे जुड़े सबूत जुटाना है।

कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि दो सैनिक शहीद हो गए।

सुरक्षा बलों को गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और CRPF ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरे की पहचान विदेशी आतंकी ‘रहमान भाई’ के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सेना के तीन जवान घायल हुए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top