🕒 Published 2 months ago (2:20 PM)
नई दिल्ली, JEE Advanced 2025 Result: आईआईटी एडमिशन के लिए 26 मई को आयोजित हुई JEE Advanced 2025 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार सुबह जारी कर दिया गया है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान पर रहे हैं जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक पाकर टॉपर बने हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष का रिजल्ट न केवल परीक्षार्थियों के लिए खास रहा, बल्कि कोचिंग नगरी कोटा के लिए भी एक ऐतिहासिक पल बन गया है।
JEE Advanced 2025 में टॉप 10
जिन छात्रों ने टॉप 10 जिन बच्चों के नाम शामिल हैं उनमें रजित गुप्ता (332 अंक IIT दिल्ली) प्रथम स्थान पर रहे हैं जबकि दूसरा स्थान सक्षम जिंदल को मिला है तीसरे स्थान पर माजिद मुजाहिद हुसैन रहे हैं ,पार्थ मंदार वर्तक चौथे, उज्ज्वल केसरी पांचवें ,अक्षत कुमार चौरसिया छटे, साहिल मुकेश देव सातवें, देवेश पंकज भैयाआठवें, अर्णव सिंह नौवें, और वडलमूड़ी लोकेश दसवें स्थान पर रहे हैं
ओवरऑल कटऑफ में लगभग 30% की गिरावट
IIT कानपुर द्वारा जारी फाइनल आंकड़ों के अनुसार इस बार ओवरऑल कटऑफ में लगभग 30% की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की कटऑफ जहां 109 अंक थी, वहीं इस बार यह घटकर 76 अंक रह गई है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और फिर ‘Announcements’ सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें, अपना JEE Advanced रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और जरूरत पड़ने पर उसका प्रिंट निकालें।
JoSAA 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से
अब JEE में उतीर्ण उम्मीदवारों के लिए JoSAA 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो रही है। इसके तहत उम्मीदवारों को IITs, NITs, IIITs और GFTIs जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, मॉक अलॉटमेंट और सीट अलॉटमेंट के सभी चरणों को पूरा करना होगा।