Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमला: दो महीने पहले हुई शादी, कश्मीर घूमने गए शुभम की आतंकियों ने ली जान

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (5:21 AM)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की जान चली गई। शुभम अपने परिवार के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने गए थे। वह पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे, तभी अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले शुभम से नाम पूछा और फिर गोली चला दी।

कानपुर के युवक की पहलगाम में दर्दनाक मौत, शादी के दो महीने बाद परिवार संग पहुंचे थे कश्मीर

शुभम की शादी हाल ही में फरवरी महीने में हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर गए थे। पहलगाम की सैर के दौरान ही उन्हें निशाना बनाया गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह पत्नी के साथ घोड़े की सवारी कर रहे थे। घटना की जानकारी तब हुई जब शुभम के चाचा ने फोन कर परिवार से हालचाल पूछा।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शुभम कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर रघुवीर नगर के निवासी थे। उनके पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट का व्यापार करते हैं। शुभम की हत्या की पुष्टि महाराजपुर थाने के प्रभारी संजय पांडेय ने की है। शुभम का एक और निवास चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर में भी है। जैसे ही शुभम की मौत की खबर कानपुर स्थित उनके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी की आंखों के सामने हुआ कत्ल

शुभम की पत्नी ने बताया कि दोनों घुड़सवारी कर रहे थे, जब कुछ लोगों ने उन्हें रोका। उन्होंने शुभम से नाम पूछा और फिर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही शुभम मौके पर ही गिर पड़े। इस घटना से पत्नी सदमे में है और परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।

पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा

इस आतंकी हमले ने देश भर को हिला दिया है। निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version