Home » Blogs » दीवाली से पहले जलेसर को मिली पेयजल परियोजना की सौगात, 150 करोड़ की लागत से होगा काम

दीवाली से पहले जलेसर को मिली पेयजल परियोजना की सौगात, 150 करोड़ की लागत से होगा काम

जलेसर (उत्तर प्रदेश) – दीवाली से पहले जलेसर नगरवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे इस क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल परियोजना को मंजूरी मिल गई है। राज्य स्तरीय तकनीकी समिति और जल निगम की तकनीकी इकाई से हरी झंडी मिलने के बाद अब इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्य जल्द ही प्रारंभ होंगे।

32 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और शुद्ध जल की सुविधा
इस परियोजना के तहत जावड़ा गांव से जलेसर तक 32 किलोमीटर की कच्चे पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे नगरवासियों को साफ और पीने योग्य पानी मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण भी प्रस्तावित है ताकि जल भंडारण और वितरण व्यवस्था मजबूत की जा सके।

70 किलोमीटर घरेलू पाइपलाइन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
योजना के अंतर्गत जलेसर नगर की हर गली और मोहल्ले तक पानी पहुंचाने के लिए 70 किलोमीटर लंबी घरेलू कनेक्शन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही, 10 एमएलडी क्षमता का एक अत्याधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा, जो पानी को शुद्ध करके आपूर्ति के लिए तैयार करेगा।

खारे पानी की समस्या होगी खत्म
जलेसर में सालों से लोग खारे पानी की समस्या से जूझ रहे थे। भूमिगत जल में अधिक खारापन होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ता था। यह परियोजना पूर्ण होने के बाद नगर की लगभग 35,000 की आबादी को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक जल मिल सकेगा।

जल निगम की पुष्टि और आगे की प्रक्रिया
अधिशासी अभियंता (शहरी क्षेत्र), जल निगम सैय्यद तारिक अली ने बताया कि सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अब टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्यदायी संस्था को सौंपा जाएगा ताकि कार्य शीघ्रता से पूरा किया जा सके।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top