विषयसूची
जय रुहिल ने पिछले साल नेशनल गेम्स में जीता था सिल्वर इस बार गोल्ड की उम्मीद
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर। फरीदाबाद के सेक्टर 89 के मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जय रुहिल ने हरियाणा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की कराटे प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता है। कैथल में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंडर 17 आयुवर्ग की 62 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जय रुहिल ने जींद जिले से खेल रहे प्रतिभागी को 6-0 हराया। गौरतलब है कि 11वीं के छात्र जय रुहिल के पिता धर्मेंद्र रुहिल दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।
रुहिल कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर उभरता सितारा
कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर उभरता हुआ सितारा है जय रुहिल । पिछले साल दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उसने सिल्वर मेडल जीतकर फरीदाबाद जिले और हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया था। जय रुहिल के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि इस बार नेशनल गेम्स में कराटे में हरियाणा का गोल्ड मेडल पक्का है।

जय कि रुचि बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी थी
जय रुहिल के पिता धर्मेंद्र रुहिल का कहना है कि जय कि रुचि बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी थी। कराटे में उसने अपने जोहर दिखाने शुरू कर दिए देखते ही देखते वह अपने से भी बड़ी उम्र के बच्चों को कराटे के दांव में चित करने लगा। इस बार भी वह पहले ब्लॉक लेवल पर फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर और अब स्टेट लेवल तक लगातार अपने विपक्षियों को पछाड़कर जीतता ही चला गया।
नेशनल गेम्स में तो गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद
जिस तरह से उसकी परफॉर्मेंस चल रही है, उससे नेशनल गेम्स में तो गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। यहां तक कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक जीत सकता है।
इस स्वर्णिम कामयाबी पर मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ के साथ-साथ फरीदाबाद जिले के सभी गणमान्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं ने जय रुहिल को बधाई दी है। अनेक संस्थाओं ने उसके प्रभावशाली खेल कौशल को देखते हुए उसको सम्मानित करने की घोषणा की है।


