राजस्थान के चुरू जिले में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, दोनों पायलट की मौत? सेना ने मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 4 weeks ago (3:37 PM)

चुरू राजस्थान, : Jaguar Fighter Jet Crash, भारतीय एयरफोर्स के लिए राजस्थान के चूरू जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। राजस्थान के चूरू जिले के राजदेलसर के पास एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची हुई हैं। लोगों ने बताया कि तेज आवाज के बाद विमान क्रैश हुआ है। मौके पर खेतों में विमान का मलबा बिखरा पड़ा है।

Jaguar Fighter Jet Crash,एयरफोर्स और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे

मामले में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर  पहुंच चुके हैं। पुलिस ने एयरफोर्स को हादसे की जानकारी दी है। एयरफोर्स और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो यह फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह लड़ाकू विमान डबल सीटर था। बता दें कि डबल सीटर लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के लिए काम में लाया जाता है। पायलट के नाम लोकेंद्र और ऋषि बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी सेना ने दोनों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।Jaguar Fighter Jet Crash

ALSO READ : प्लेन का इंजन कितनी ताकतवर मशीन है? कितनी स्पीड से घूमते हैं पंखे और कितनी दूरी से खींच सकता है इंसान को?

 

 

Leave a Comment