Jaat Box Office Collection Day 4: ‘जाट’ ने चौथे दिन दिखाई ताकत, ‘गुड बैड अग्ली’ से जारी कड़ी टक्कर

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (4:32 AM)

मुंबई। सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ ने आखिरकार अपने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर आ रहा था, लेकिन शुरुआती कमाई उम्मीद से थोड़ी कम रही। अब फिल्म ने चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्माताओं को राहत दी है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले हफ्ते के अंत तक यह फिल्म 60 से 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

चौथे दिन की कमाई में बड़ा उछाल

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह अब तक के चारों दिनों में सबसे बड़ी कमाई है। इस उछाल के बाद फिल्म की कुल कमाई अब 40.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पहले तीन दिनों की तुलना में यह प्रदर्शन मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स दोनों के लिए राहत लेकर आया है।

चार दिनों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

– पहले दिन: ₹9.5 करोड़
– दूसरे दिन: ₹7 करोड़
– तीसरे दिन: ₹9.75 करोड़
– चौथे दिन: ₹14 करोड़
– कुल कलेक्शन: ₹40.25 करोड़

अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही बढ़ती रही, तो जल्द ही यह 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

‘गुड बैड अग्ली’ बनी बॉक्स ऑफिस की दिग्गज

सनी देओल की ‘जाट’ को सबसे कड़ी टक्कर मिल रही है अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ से, जो एक्शन और स्टाइल की वजह से दर्शकों को खूब लुभा रही है। इस फिल्म ने चौथे दिन 20.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई अब 84.50 करोड़ रुपये हो गई है।

‘गुड बैड अग्ली’ का चार दिन का कलेक्शन

– पहले दिन: ₹29.25 करोड़
– दूसरे दिन: ₹15 करोड़
– तीसरे दिन: ₹19.75 करोड़
– चौथे दिन: ₹20.50 करोड़
– कुल कलेक्शन: ₹84.50 करोड़

तेजी से बढ़ती कमाई को देखते हुए यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। ‘जाट’ और ‘गुड बैड अग्ली’ के बीच यह मुकाबला अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है।

Leave a Comment