कौन सच्चा भारतीय है, यह तय करना जजों का काम नहीं है : प्रियंका गांधी का पलटवार

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 hours ago (4:42 PM)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम माननीय जजों  का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन यह तय करना कि कौन सच्चा भारतीय है, यह जजों का काम नहीं है ।”प्रियंका गांधी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें राहुल गांधी के बयान को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि “एक सच्चा भारतीय ऐसा बयान नहीं देगा ।” यह टिप्पणी उस सुनवाई के दौरान की गई थी, जिसमें राहुल गांधी ने चीन पर भारत की भूमि कब्जाने का आरोप लगाया था । प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, “सरकार से सवाल पूछना विपक्ष का कर्तव्य है । राहुल कभी भी सेना का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए, जिन्हें तोड़ा-मरोड़ा गया।”

यह मामला अब सियासी और संवैधानिक बहस का विषय बन गया है

दरअसल, 16 दिसंबर 2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “चीन ने भारत की 2,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, और हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीटा गया – लेकिन इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करता।” अब सुप्रीम कोर्ट ने इस बयान को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि “आपको यह कैसे पता चला कि चीन ने इतनी जमीन पर कब्जा कर लिया है?” यह मामला अब सियासी और संवैधानिक बहस का विषय बन गया है, जिसमें न्यायपालिका, सरकार और विपक्ष – तीनों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version