🕒 Published 2 weeks ago (5:16 PM)
नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति लगातार गहराती जा रही है। इजरायल ने अब यमन को सीधी चेतावनी दी है कि अगर हूती लड़ाकों ने हथियार नहीं डाले, तो यमन की स्थिति भी तेहरान जैसी बना दी जाएगी। दरअसल, इजरायल ने हाल ही में यमन के हुदेदा शहर में कई हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना ने इन हमलों को हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई बताया है।
हूती ठिकानों पर लगातार हमले
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि उसके निशाने पर हूती विद्रोहियों के हथियार डिपो, ईंधन टैंक और जहाज थे, जिनका इस्तेमाल हुदेदा बंदरगाह पर हमलों के लिए किया जा रहा था। इस अभियान में मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हूती लड़ाके ईरान से भारी मात्रा में हथियार मंगवाकर यमन में जमा कर रहे हैं।
चेतावनी: यमन का हाल भी बुरा होगा
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर यमन की जमीन से इजरायल पर हमले जारी रहे, तो इसका अंजाम गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि हूती समूह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे स्थान अब सैन्य कार्रवाई के निशाने पर हैं।
ईरान से पहले हो चुकी है झड़प
हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक भारी संघर्ष चला था, जिसमें तेहरान पर भी बमबारी की गई थी। अब उसी रणनीति को इजरायल यमन में दोहराने की बात कर रहा है। इजरायल का यह रवैया अंतरराष्ट्रीय मंच पर चिंता का विषय बनता जा रहा है, क्योंकि इससे पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति और भड़क सकती है।
यमन में बढ़ती अशांति
हुदेदा शहर यमन का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है, और वहां से हूती विद्रोही अपनी गतिविधियां चलाते हैं। इजरायल की हालिया कार्रवाई के बाद यह इलाका फिर से तनाव का केंद्र बन गया है। अब देखना होगा कि हूती इस दबाव में हथियार डालते हैं या फिर टकराव और बढ़ेगा।