Israel Iran War : इजराइल का ईरान के अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला ,Israel Strikes Iran’s Heavy Water Reactor in Arak

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (11:53 AM)

Israel Iran War : ईरान इजराइल जंग का आज सातवां दिन है और इस जंग के रुकने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। इजराइल ने ईरान में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है। हमले से पहले इजराइली सेना (IDF) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को शहर खाली करने की चेतावनी दी थी।

ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639

ईरान के अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अराक में हथियारों का भी व्यापक बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। खोंडब में भी IR-40 हैवी वाटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक और अहम हिस्सा है। यह फैसिलिटी अराक से करीब 40 किलोमीटर दूर है। अराक की तरह खोंडब में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगरानी में रखा जाता है। अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Comment