Home » Blogs » चौथे दिन भी जारी इजराइल-ईरान संघर्ष: दोनों देशों में भारी तबाही, सैकड़ों घायल, कई मौतें

चौथे दिन भी जारी इजराइल-ईरान संघर्ष: दोनों देशों में भारी तबाही, सैकड़ों घायल, कई मौतें

इजराइल और ईरान के बीच तनाव लगातार चौथे दिन भी चरम पर है। सोमवार शाम इजराइल ने एक बार फिर सेंट्रल ईरान पर एयरस्ट्राइक की। इजरायली एयर फोर्स ने तेहरान स्थित ईरान के सरकारी न्यूज़ चैनल Islamic Republic of Iran Broadcasting (IRIB) की बिल्डिंग को निशाना बनाया। हमले के समय एक महिला एंकर लाइव शो होस्ट कर रही थी। बम धमाके में वह बाल-बाल बच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें धमाके के बाद एंकर घबरा कर स्टूडियो से भागती दिखाई देती है और आसपास का मलबा गिरने लगता है।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले से जुड़ा एक और वीडियो साझा किया है जिसमें दावा किया गया कि सोमवार सुबह से इजरायली एयरफोर्स ने तेहरान की ओर बढ़ते मिसाइल लॉन्चर सेल और ट्रकों को निशाना बनाया।

इससे पहले रविवार रात इजराइल ने ईरान के विदेश मंत्रालय पर भी हमला किया था जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं, 14 जून को इजराइल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया था।

इन चार दिनों में ईरान में इजराइली हमलों में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1277 से ज्यादा घायल हुए हैं।

ईरान भी पीछे नहीं रहा। सोमवार सुबह ईरानी सेना ने केंद्रीय इजराइल के कई इलाकों पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक घायल हुए। बीते चार दिनों के दौरान ईरान का यह इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। ईरानी हमलों में अब तक इजराइल में 24 लोगों की जान गई है और 600 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top