🕒 Published 1 month ago (12:58 PM)
Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में एक नया मोड़ आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच युद्ध विराम (सीजफायर) का दावा किए जाने के ठीक बाद, ईरान ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें उसने इजरायल के शहर बेर्शेबा में अपने “आखिरी वार” से हुई तबाही का मंजर दिखाया है।
पोस्टर में ‘आखिरी वार’ का दावा और बेर्शेबा में तबाही
ईरान द्वारा जारी किए गए पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है, “आखिरी वार हमने किया…”। इस पोस्टर में इजरायल के बेर्शेबा शहर में हवाई हमले के बाद खंडहर बनी एक इमारत की तस्वीर साझा की गई है। तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि ईरानी हमले से बेर्शेबा में भारी तबाही हुई है। ईरान ने दावा किया है कि उसने बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल के शहरों को निशाना बनाया है, खासकर बेर्शेबा में हाई-राइज रेजिडेंशियल इमारतों को।
‘We are the ones with the last shot’
Iran publishes new poster with the destroyed buildings of Beersheba pic.twitter.com/Ykqa5Zalh8
— RT (@RT_com) June 24, 2025
मिसाइल हमले का वीडियो और हताहतों की संख्या
ईरान के मिसाइल अटैक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिसाइल स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग से आग का गोला और धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। ईरानी मीडिया का कहना है कि इजरायल के साथ सीजफायर शुरू हो गया है। इससे पहले ईरान ने इजरायल पर फिर जबरदस्त मिसाइल हमला किया था।