क्या सलमान की ‘मुन्नी बदनाम’ असल में पाकिस्तानी गाने की कॉपी है? सामने आया 18 साल पुराना ट्रैक!

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (10:36 AM)

नई दिल्ली। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग का गाना “मुन्नी बदनाम हुई” ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। मलाइका अरोड़ा के डांस और गाने की धुन ने हर पार्टी में जगह बनाई थी। लेकिन अब एक पुराना पाकिस्तानी गाना फिर से चर्चा में आ गया है, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि मुन्नी बदनाम असल में उसी की नकल है।

दरअसल, पाकिस्तान में साल 1992 में रिलीज़ हुए एक गाने का नाम था — “लड़का बदनाम हुआ हसीनों तेरे लिए”, जिसे मशहूर लोक गायक अतर अली खान ने गाया था। गाने का लहजा, धुन और बोल कुछ हद तक मुन्नी बदनाम से मेल खाते हैं। सोशल मीडिया पर अब दोनों गानों की तुलना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, और लोग सवाल उठा रहे हैं – क्या वाकई बॉलीवुड के इस सुपरहिट आइटम नंबर की प्रेरणा पड़ोसी मुल्क से आई थी?

हालांकि न तो दबंग के निर्माताओं और न ही संगीतकारों ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है। मगर इंटरनेट पर मौजूद क्लिप्स देखकर कई दर्शक यह मान रहे हैं कि “मुन्नी बदनाम हुई” कहीं न कहीं उस पुराने पाकिस्तानी गाने से प्रेरित लगती है।

यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड पर प्रेरणा लेने का आरोप लगा हो। इससे पहले भी कई बार भारतीय फिल्मों के गानों की धुनें विदेशी या क्षेत्रीय गानों से मिलती-जुलती पाई गई हैं। लेकिन ‘मुन्नी बदनाम’ जैसा बड़ा हिट गाना किसी पुराने ट्रैक की नकल हो सकता है — यह खबर वाकई चौंकाने वाली है।

Leave a Comment