नई दिल्ली, Israel-Iran Tension: इजराइल और ईरान के बीच जंग के हालात खतरनाक मोड़ ले चुके हैं। दोनों ही देशों के बीच हिंसक संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है।जिसके चलते एक बड़े युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इस जंग में दोनों तरफ के सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है हजारों लोग घायल हो गए हैं।दोनों देशों में जान-माल के भारी नुकसान की खबरें है।

विषयसूची
Iran launches missile attack on central Israel
ईरान ने चौथे दिन सोमवार को सुबह इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए। ईरान का इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ईरान ने सेंट्रल इजराइल में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया (Iran launches missile attack on central Israel) इस हमले में इजराइल में 8 लोगों की मौत हो गई है और 200 के करीब लोग घायल हो गए हैं। ईरान के हमले में इजराइल में अब तक 22 लोगों की जान गई है और 600 के लगभग लोग घायल हुए हैं। इससे पूर्व तेल अवीव के पास एक शहर BATYAM में, एक अपार्टमेंट टावर ईरान के रात भर के हमले के किए।

इजराइली हमलों से ईरान के सैंकड़ों लोगों की मौत
रविवार रात को इजराइल ने ईरान के विदेश और शनिवार को रक्षा मंत्रालय पर हमला किया । रविवार को इजराइल के ईरान पर हमले में 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ईरान में इजराइली हमलों से अब सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई और 1200 से अधिक घायल हैं। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों की मौत का दावा किया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


