Iran Israel War Impect : चावल निर्यात हुुआ ठप्प दामों में गिरावट, ड्राई फ्रूटस के दामों में तेजी

By Sunita Singh

🕒 Published 2 months ago (12:04 PM)

नई दिल्ली डेस्क : ईरान इजरायल के बीच जारी जंग अभी थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।  इस जंग असर अब भारत पर पड़ना शुरू हो गया है। कारोबारी परेशान हो चले हैं क्योंकि  भारत से ईरान में चावल का निर्यात लगभग ठप हो गया है।   चावल की सप्लाई ठप होने से चावल की कीमतों में कमी आई है लेकिन ड्राई फ्रूटस मंहगे हो गए हैं।

बीते 4 दिनों से भारत से चावल की सप्लाई ठप

बता दें कि ईरान भारत से बासमती सेला चावल की काफी खरीद करता है । हजारों टन चावल बीच रास्तों में फंस गए हैं। और कुछ टन माल वापस आ गया है जिसने चावल कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।  ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने से पहले बासमती सेला चावल का थोक दाम लगभग 70 रुपये था, लेकिन अब प्रति किलो दाम में 10 रुपये की गिरावट आई है। अगर जंग जारी रही तो आने वाले दिनों में चावल के दामों में और कमी आ जाएगी। हजारों टन चावल बीच रास्तों में फंस गए हैं। कुछ टन माल वापस हो गया है। इसके अलावा  कारोबारियों की करोड़ों रुपए की राशि फंस गई है।

ड्राई फ्रूट्स मार्केट में भी अफरा-तफरी

दूसरी ओर ड्राई फ्रूट्स के दामों में काफी उछाल आया है।  मार्केट में भी अफरा-तफरी का माहौल है। बता दें कि ईरान से भारी मात्रा में पिस्ता और मामरा बादाम आता है। लेकिन युद्ध के चलते ईरान से इसकी सप्लाई ठप हो गई है, जिससे मार्केट में पिस्ता और मामरा बादाम के रेट में 50 से 60 रुपये प्रति किलो उछाल आया है। उन्होंने बताया कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में इसके दाम में और तेजी आ सकती है।

Leave a Comment

Exit mobile version