🕒 Published 2 months ago (5:39 PM)
नई दिल्ली, Iran Israel War 2025, ईरान इजरायल जंग के बीच भारत ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर चिंतित है। भारत ने हजारों छात्रों और नागरिकों को ईरान से निकालने के लिए भारत ने ईरान में आर्मेनिया के राजदूत से बात की है। छात्रों को आर्मेनिया बॉर्डर पर नॉरदुज चौकी से बसों के द्वारा ईरान से निकाला जाएगा।
ईरान ने दी विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की इजाजत
जंग के बीच ईरान ने सोमवार को विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की इजाजत दे दी है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जंग के हालात के मद्देनजर में देश के एयरपोर्ट बंद हैं, जमीनी सीमाएं खुली हुई हैं। ईरानी सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है कि विदेशी नागरिकईरान छोड़ने से पहले ईरान के जनरल प्रोटोकॉल विभाग को अपना नाम, पासपोर्ट नंबर, गाड़ी डिटेल्स, देश से निकलने का समय और जिस सीमा से जाना चाहते हैं, उसकी जानकारी पहले से जरूर देनी होगी।
also read : Iran launches missile attack on central Israel, 8 की मौत 200 के करीब घायल