IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, फाइनल में आरसीबी से होगी टक्कर

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (10:19 AM)

डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मात्र 41 गेंदों में 87 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए। उनकी इस शानदार पारी के चलते पंजाब ने 204 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी ने दिलाई जीत, प्रीति जिंटा का जश्न वायरल
श्रेयस अय्यर ने मैच के 19वें ओवर में युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को लगातार 4 छक्के लगाकर जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने नेहल वढेरा (48 रन) के साथ 84 रनों की अहम साझेदारी की। इस जीत के साथ अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है – दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और अब पंजाब किंग्स (2025)।

प्रीति जिंटा का जश्न वायरल
जैसे ही पंजाब ने जीत हासिल की, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। उन्होंने मैदान में दौड़ते हुए श्रेयस अय्यर को गले लगा लिया। उनके साथ मौजूद RJ महवश ने भी जीत का जोरदार जश्न मनाया। दोनों के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैन्स से खूब तारीफ बटोर रहे हैं।

मायूस दिखे हार्दिक, नीता और रोहित
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हार के बाद मैदान पर बैठकर निराश नजर आए। टीम की मालकिन नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी भी बेहद मायूस दिखे। रोहित शर्मा मैदान की ओर शून्य में निहारते दिखाई दिए, उनका चेहरा साफ़ तौर पर हार से दुखी था।

अश्विनी कुमार के आंसू, बुमराह ने संभाला
मुंबई के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार आखिरी ओवर में चार छक्के खाने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ढांढस बंधाया। यह पल भी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर भावुकता के साथ साझा किया जा रहा है।

मुंबई की पारी और पंजाब की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 203 रन बनाए। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने 29 गेंदों में 44-44 रन की अहम पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने 38 और नमन धीर ने 37 रन बनाए। पंजाब के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल, काइल जैमिसन, मार्कस स्टॉयनिस और वैशाख विजय कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

फाइनल में पंजाब vs आरसीबी – नया चैंपियन तय
अब पंजाब किंग्स का सामना 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। यह फाइनल दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि दोनों अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई हैं। आरसीबी चौथी बार और पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, जिससे साफ है कि इस बार आईपीएल को नया विजेता मिलने जा रहा है।

Leave a Comment