🕒 Published 3 months ago (3:42 PM)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह मैदान के बाहर की हलचल है। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 9 मई को अचानक स्थगित किए गए टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मुकाबले अब 17 मई से फिर शुरू होने जा रहे हैं। इस दोबारा शुरुआत से पहले फ्रेंचाइज़ी टीमों में खिलाड़ियों की अदला-बदली और चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट ने हलचल मचा दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, मयंक फिर बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के युवा स्पीडस्टर मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और शेष टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मयंक ने इस सीजन अपनी रफ्तार और विकेट लेने की काबिलियत से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन बार-बार चोट ने उनके प्रदर्शन को बाधित किया है।
अब लखनऊ ने मयंक की जगह न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विल ओ’रॉर्के को टीम में शामिल किया है। पहली बार IPL का हिस्सा बनने जा रहे इस कीवी गेंदबाज को ₹3 करोड़ में साइन किया गया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी शानदार गेंदबाज़ी को देखते हुए LSG ने उन पर भरोसा जताया है।
पंजाब किंग्स को मिला नया पेसर, जैमीसन की धमाकेदार वापसी
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए लॉकी फर्ग्यूसन की जगह पंजाब किंग्स ने एक और न्यूजीलैंड पेसर काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। 6 फुट 7 इंच लंबे जैमीसन करीब 4 साल बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार वह 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे, जब उन्हें ₹15 करोड़ की भारी बोली पर खरीदा गया था।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2022 में साइन किया था, लेकिन चोट के कारण वह सीजन में हिस्सा नहीं ले सके। अब पंजाब ने उन्हें ₹2 करोड़ में अनुबंधित किया है और टीम को उनसे तेज़ी से विकेट निकालने की उम्मीद है।
गुजरात टाइटंस को बटलर की कमी, मेंडिस बने नया हथियार
गुजरात टाइटंस भी बदलाव की राह पर है। टीम के इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर अब लीग स्टेज के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में प्लेऑफ की तैयारी के तहत टीम ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को अपने साथ जोड़ा है। मेंडिस को ₹75 लाख में साइन किया गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ी है।
क्या बदलेगा टूर्नामेंट का मिजाज़?
बचे हुए 17 मैचों के साथ अब आईपीएल 2025 का रोमांच नए सिरे से शुरू हो रहा है, लेकिन कई टीमों को फिर से अपनी रणनीति बनानी होगी। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी कितनी जल्दी टीमों के साथ तालमेल बिठा पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
IPL की इसी अनिश्चितता और बदलावों की वजह से यह टूर्नामेंट साल दर साल और भी रोमांचक बनता जा रहा है।