IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम, कैसी है पिच, कौन उतरेगा मैदान में – जानें मुकाबले की हर डिटेल

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 2 months ago (9:27 AM)

IPL 2025 Final Today: आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आज तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, ऐसे में आज का मुकाबला बेहद खास होने वाला है। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां हजारों फैन्स स्टेडियम में और करोड़ों टीवी पर इस ऐतिहासिक मुकाबले के गवाह बनेंगे।

आज मिलेगा नया चैंपियन, दोनों टीमों का पहला खिताबी सपना

आईपीएल इतिहास में दोनों ही टीमें अब तक ट्रॉफी जीतने से चूकी हैं। आरसीबी चौथी बार फाइनल खेल रही है जबकि पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में आज के मैच के साथ ही एक नई टीम आईपीएल चैंपियन बनने जा रही है।

हेड टू हेड: बराबरी की टक्कर

आईपीएल इतिहास में अब तक RCB और PBKS के बीच कुल 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं। इस सीजन दोनों टीमों की आपस में तीन बार भिड़ंत हुई, जिसमें दो मुकाबले RCB ने जीते। आखिरी बार दोनों का आमना-सामना क्वालीफायर-1 में हुआ था, जिसमें बैंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से हराया था।

पिच रिपोर्ट: टॉस जीतने वाली टीम क्या करेगी?

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जा रहा है। आईपीएल 2025 में यहां हुए आठ मैचों में से छह बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। हालांकि, ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

अहमदाबाद का मौसम: टेंशन बढ़ा सकती है बारिश

मौसम विभाग (Accuweather) की मानें तो मंगलवार को अहमदाबाद में बारिश की 64 फीसदी संभावना जताई गई है। दिन में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री तक रह सकता है। बादल छाए रहेंगे और बारिश के चलते टॉस में देरी भी हो सकती है।

RCB की संभावित प्लेइंग XI

  • विराट कोहली

  • फिलिप साल्ट

  • रजत पाटीदार (कप्तान)

  • लियाम लिविंगस्टोन

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • रोमारियो शेफर्ड

  • क्रुणाल पंड्या

  • भुवनेश्वर कुमार

  • यश दयाल

  • जोश हेजलवुड

  • सुयश शर्मा

  • इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

PBKS की संभावित प्लेइंग XI

  • प्रियांश आर्य

  • जोश इंगलिस (विकेटकीपर)

  • श्रेयस अय्यर (कप्तान)

  • नेहल वढेरा

  • मार्कस स्टोइनिस

  • शशांक सिंह

  • अजमतुल्लाह उमरजई

  • काइल जैमीसन

  • विजयकुमार विशाक

  • अर्शदीप सिंह

  • युजवेंद्र चहल

  • इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो क्या होगा?

आईपीएल फाइनल में बारिश की आशंका को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया है। अगर 3 जून को मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो यह मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा।

अगर बारिश के कारण मैच में व्यवधान आता है, तो दो घंटे तक इंतजार किया जाएगा। उसके बाद कम से कम 5 ओवर प्रति पारी का मैच कराने की कोशिश की जाएगी। यदि इसके बावजूद मैच नहीं हो पाता, तो फिर लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

बारिश में मैच रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन?

अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा। लीग स्टेज में पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मुकाबले जीते थे और उनका नेट रनरेट +0.372 था, जबकि RCB ने भी 9 मुकाबले जीते, लेकिन उनका नेट रनरेट +0.301 था। यानी अंक बराबर थे, लेकिन रनरेट में पंजाब आगे था।

क्वालीफायर में आरसीबी ने दी थी करारी शिकस्त

गौरतलब है कि क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब को सिर्फ 14.1 ओवरों में 101 रन पर समेट दिया था और महज 10 ओवरों में मैच जीत लिया था। हालांकि, पंजाब ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

नज़रें टिकीं विराट और अय्यर पर

इस मुकाबले में सभी की नजरें एक ओर विराट कोहली और दूसरी ओर श्रेयस अय्यर पर होंगी, जिनके कंधों पर अपनी-अपनी टीमों को पहली बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

आज का दिन आईपीएल के इतिहास में दर्ज होने वाला है – अब देखना ये है कि कौन टीम इतिहास रचती है!

Leave a Comment