Home » Blogs » Instagram New Feature: ‘सीक्रेट कोड’ से अनलॉक होंगी Reels,ऐसे मिलेगा एक्सेस…

Instagram New Feature: ‘सीक्रेट कोड’ से अनलॉक होंगी Reels,ऐसे मिलेगा एक्सेस…

नई दिल्ली। Instagram अपने यूज़र्स के लिए एक दिलचस्प और इंटरैक्टिव फीचर लेकर आने की तैयारी में है। अब जल्द ही Reels को सीक्रेट कोड के ज़रिए लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा। इस फीचर के ज़रिए क्रिएटर्स और ब्रांड्स अपने कंटेंट को चुनिंदा लोगों तक ही सीमित रख सकेंगे।

क्या है नया फीचर?
Instagram एक ऐसा नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत Reels को पासकोड से लॉक किया जा सकता है। यूज़र को Reel के कैप्शन में दिए गए हिंट के आधार पर सही कोड डालना होगा, तभी वे कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे। यानी, अब Reels को देखने के लिए ‘सिर्फ फॉलो’ करना ही काफी नहीं होगा—सीक्रेट कोड भी चाहिए होगा।

कहां हो रहा है टेस्ट?
यह फीचर फिलहाल Instagram के ऑफिशियल @design अकाउंट पर टेस्ट किया जा रहा है। वहां एक Reel पर ‘की’ (चाबी) आइकन दिखाई दे रहा है, जिसे टैप करने पर “Enter secret code” का ऑप्शन आता है। इस Reel के कैप्शन में कोड के तौर पर “threads” का हिंट दिया गया है।

Reel कैसे करें अनलॉक?

  1. Reel पर टैप करें
  2. ‘Enter secret code’ सिलेक्ट करें
  3. सही कोड डालें
  4. Reel अनलॉक हो जाएगी

अनलॉक करने के बाद स्क्रीन पर “Coming Soon” का बैनर दिखता है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फीचर जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

किन्हें होगा सबसे ज़्यादा फायदा?

  • क्रिएटर्स: चुनिंदा फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देने का मौका मिलेगा
  • ब्रांड्स: मार्केटिंग कैंपेन या प्रोडक्ट लॉन्च को यूनिक तरीके से प्रमोट कर सकेंगे
  • क्लोज़ फ्रेंड्स: खास लोगों के लिए निजी कंटेंट शेयर करने का नया तरीका

Reveal फीचर से क्या फर्क है?
Instagram का Reveal फीचर DM के ज़रिए स्टोरी एक्सेस करने की सुविधा देता है, जबकि नया सीक्रेट कोड फीचर Reels को एक्सक्लूसिव और लॉक्ड बना देगा।

कब तक होगा लॉन्च?
Instagram ने अभी तक इस फीचर की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टेस्टिंग से संकेत मिल रहे हैं कि यह फीचर आने वाले हफ्तों या महीनों में रोलआउट किया जा सकता है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top