Home » Blogs » बिहार बंद का अमानवीय रूप टीचर से बदसलूकी बुजुर्ग को साइकिल से गिराया विरोध पर बेहरमी से पीटा

बिहार बंद का अमानवीय रूप टीचर से बदसलूकी बुजुर्ग को साइकिल से गिराया विरोध पर बेहरमी से पीटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है । इसी के विरोध में आज एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बंद का आयोजन किया और इस बंद के दौरान जमकर मनमानी और लोगों से बदसलूकी की । जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी । सोशल मीडिया X पूर्व में ट्वीटर पर पोस्ट की गई वीडियो में इसकी खास झलक नजर आ रही थी ।

बिहार के जहानाबाद में एक शिक्षिका को स्कूल जाने की देर हो रही थी तो उसने बंद का विरोध किया। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उसके साथ धक्कामुक्की की। ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस भी प्रदर्शनकारियों का साथ दे रही हो ।

साइकिल से जा रहे थे बुजुर्ग व्यक्ति जो साइकिल से नीचे गिरा दिया। सोनिया गांधी को बार बाला बोला

घर के बाहर टायर जलाने से रोका बेरहमी से की पिटाई

बच्चों को स्कूल जाने से रोका

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top