सिर्फ 200 रुपये के मुर्गे के लिए… जीजा बना हैवान, साले की पत्नी को उतारा मौत के घाट

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (2:19 PM)

झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 200 रुपए में मुर्गा न बना पाने की बात पर एक शराबी जीजा ने अपने साले की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा जोकारी गांव की है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है।

चिकन के लिए मांगे 200 रुपए, इंकार पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, तीजवा लोहरा नामक व्यक्ति अपनी ससुराल आया हुआ था। घटना के दिन वह शराब के नशे में था और तेज बारिश के दौरान उसे चिकन खाने की तलब हुई। ऐसे में उसने अपने साले समद लोहरा की पत्नी सलमा लोहराइन से 200 रुपए की मांग की ताकि वह मुर्गा खरीद सके।

पैसे देने से किया इनकार, तो कर दी हत्या

सलमा लोहराइन ने तीजवा को समझाते हुए कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं, जब उसका पति बाजार से लौटेगा, तब वह पैसे दे देगी। लेकिन नशे में धुत तीजवा लोहरा को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि वह आगबबूला हो उठा। गुस्से में आकर उसने घर में रखी धारदार टांगी उठाई और सलमा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्याकांड के बाद फरार हो गया आरोपी

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया। जब पति समद लोहरा घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उसने तुरंत गांववालों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया।

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव में कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक तीजवा लोहरा फरार है।

Leave a Comment