Home » Blogs » Indore Missing Couple : सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में मिली, पति राजा की पहले ही हो चुकी थी मौत

Indore Missing Couple : सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में मिली, पति राजा की पहले ही हो चुकी थी मौत

नई दिल्ली। गुमशुदगी के 17 दिन बाद सोनम सकुशल मिली, मेघालय से रहस्यमयी हालात में लापता हुई मध्यप्रदेश की सोनम रघुवंशी आखिरकार 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पाई गई। घटना ने पूरे मध्यप्रदेश समेत देशभर के लोगों को चौंका दिया था, जब सोनम और उसके पति राजा रघुवंशी लापता हो गए थे।

राजा की लाश पहले ही मिल चुकी थी
इस घटना ने नया मोड़ तब लिया जब कुछ दिन पहले मेघालय के एक जंगल से राजा रघुवंशी की लाश बरामद की गई थी। इसके बाद से ही सोनम की तलाश तेज़ कर दी गई थी। पुलिस की कई टीमें और परिवारजन लगातार उसकी खोज में लगे हुए थे।

बोलने की स्थिति में नहीं है सोनम
गाजीपुर में एक ढाबा कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवती काफी परेशान और असहज अवस्था में यहां आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी पहचान सोनम रघुवंशी के रूप में हुई। हालांकि वह इतनी डरी और मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थी कि कुछ भी ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं थी।

पुलिस जांच में जुटी
सोनम को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतने दिन तक वह कहां थी और किन हालात में रही। साथ ही, राजा की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है, इस पर भी जांच तेज़ कर दी गई है।

परिवार से जल्द मिलवाया जाएगा
पुलिस के अनुसार, सोनम की हालत में सुधार होते ही उसे परिवार से मिलवाया जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब एक बड़ी गुत्थी बनता जा रहा है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top