🕒 Published 3 weeks ago (5:31 PM)
नई दिल्ली, Nistar’ Joins Indian Navy भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत ‘निस्तार’ शुक्रवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। यह पोत केवल तकनीकी दृष्टि से ही नहीं, बल्कि रणनीतिक रूप से भी एक बड़ी उपलब्धि है। नया ‘निस्तार’ अत्याधुनिक सैचुरेशन डाइविंग सिस्टम से लैस है, जो गहराई में फंसी पनडुब्बियों को बचाने की क्षमता रखता है। इस पोत की लंबाई 120 मीटर और वजन 10,500 टन है, जबकि पुराना ‘निस्तार’ जो 1989 में सेवामुक्त हुआ था, उसका वजन 800 टन था।
Nistar’ Joins Indian Navy
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने इसे भारत की पनडुब्बी बचाव क्षमता को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, “पुराने जहाज कभी नहीं मरते, वे हमेशा एक उन्नत रूप में लौटते हैं।” रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी इस मौके पर कहा कि यह पोत भारत की समुद्री शक्ति और वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा। यह भारत की आत्मनिर्भरता और तकनीकी विकास का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत की दोहरी रणनीति से चीन और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश
ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहे ।