Home » Blogs » Ind vs Eng, 2nd Test : भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, बर्मिंघम में 58 साल बाद जीत

Ind vs Eng, 2nd Test : भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, बर्मिंघम में 58 साल बाद जीत

नई दिल्ली : India’s biggest Test win, भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। यह जीत इंग्लैंड की धरती पर भारत की रन के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत दर्ज की थी। साथ ही बर्मिंघम में भारत को 58 साल बाद पहली टेस्ट जीत मिली है — यहां खेले गए 8 टेस्ट में अब तक भारत को 7 मैचों में हार और एक मैच बराबरी पर छूटा था।

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला था 608 का लक्ष्य

इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी टीम अंतिम दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी दिन का खेल इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन से शुरू किया, लेकिन बारिश के कारण मैच में करीब 90 मिनट की देरी हुई। लंच तक इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके थे, और दूसरे सत्र में बाकी 4 विकेट भी जल्दी गिर गए।

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: India’s biggest Test win

  • पहली पारी: भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए। शुभमन गिल ने शानदार 269 रन की पारी खेली।
  • इंग्लैंड की पहली पारी: 407 रन पर सिमटी।
  • भारत की दूसरी पारी: 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की गई। शुभमन गिल ने फिर से 161 रन बनाए।

प्लेयर ऑफ द मैच

शुभमन गिल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

शुभमन गिल के सामने बेबस दिखे इंग्लिश गेंदबाज

भारत की जीत में तीन खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे जिनमें सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, शुभमन गिल जब खेल रहे थे तो इंग्लिश गेंदबाजों की बेबसी साफ नजर आ रही थी । गिल रनों का पहाड़ बनाए जा रहे थे और गेंदबाज उसे रोक नहीं पा रहे थे । गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली ।

दूसरे हीरो रहे आकाश दीप जिसे पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में खेलने का अवसर नहीं मिला था । लेकिन दूसरे मैच में बुमराह नहीं खेल पाए जिसके चलते आकाशदीप को मौका मिला । इस मौके को आकाशदीप ने हाथ से नहीं जाने दिया । आकाश दीप ने इंग्लैंड के 10 विकेट लिए। जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी ।  आकाशदीप ने अपनी सीम मूवमेंट से पूरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान रखा। नई गेंद से उन्होंने दोनों पारियों में भारतीय टीम को ब्रेक-थ्रू दिलाए। तीसरे हीरो मोहम्मद सिराज ने भी दोनों पारियों में इंग्लैंड के 7 विकेट लिए  टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे थे। ऐसे में सिराज ने लीड गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभाई।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top