“राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप: ट्रंप सही तो कह रहे हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी है

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 day ago (4:28 PM)

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है । गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है (India’s Economy is Dead)।” मोदी सरकार ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियां पूरी तरह से ध्वस्त कर दी हैं ।

India’s Economy is Dead, ट्रंप ने सच्चाई बयान की है : राहुल

राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद आई है । जिस बयान में ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थ व्यवस्था को मृत बताया है । साथ ही भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की बात कही। राहुल ने कहा, “वे खुश हूं कि ट्रंप ने एक सच्चाई उजागर की है।

“मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे”

राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि भारत और अमेरिका के बीच जो संभावित व्यापार समझौता होगा, उसकी शर्तें ट्रंप तय करेंगे, और मोदी उसे बस मानेंगे। राहुल गांधी ने अडानी को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है । मोदी सरकार ने अडाणी की मदद के लिए देश की अर्थव्यवस्था को दाव पर लगा दिया है। गांधी ने आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं वो हैं सिर्फ अडाणी। देश के छोटे व्यापार खत्म हो चुके हैं, एमएसएमई तबाह हो गए हैं और किसानों को कुचला जा रहा है।”

विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति को ‘प्रतिभाशाली’ बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि अमेरिका भारत पर जुर्माना लगा रहा है, चीन बार-बार घुसपैठ कर रहा है और दुनिया के मंच पर कोई भी पाकिस्तान की निंदा नहीं कर रहा। उन्होंने कहा, “ऐसी क्या विदेश नीति है, जिसमें भारत को हर तरफ से घेर लिया गया है?”

पीएम मोदी के संसद भाषण पर तंज

राहुल ने मंगलवार को संसद में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में न तो ट्रंप का ज़िक्र किया, न ही चीन या पाकिस्तान का। ट्रंप तो यहां तक कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया और अब भारत पर टैरिफ लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री फिर भी चुप क्यों हैं?”
राहुल गांधी ने अपने X (Twitter) हैंडल पर मोदी सरकार को घेरा है ।उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि

“भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है” इसके पीछे राहुल गांधी ने 5 कारण गिनाएं हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. अडाणी-मोदी की पार्टनरशिप
  2. नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी
  3. असफल ‘असेम्बल इन इंडिया’ योजना 
  4. MSME सेक्टर का खात्मा
  5. किसानों का दमन

मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य भी बर्बाद करके रख दिया है । युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं।

Leave a Comment