भारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 27 राज्यों में फैला संक्रमण, 5 दिनों में 37 मौतें

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (4:13 PM)

भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। देश के 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 276 नए केस सामने आए हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है। जनवरी से अब तक 44 लोगों की जान कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स ने ले ली है, जिनमें से 37 मौतें सिर्फ पिछले 5 दिनों में हुई हैं।

सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में सबसे अधिक 1435 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 510, दिल्ली में 483 और उत्तर प्रदेश में 201 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को गुजरात में 108, महाराष्ट्र में 86, दिल्ली और गुजरात में 64-64, उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए संक्रमित मिले।

महाराष्ट्र में अब तक 14 मौतें

महाराष्ट्र में मंगलवार को 4 और मरीजों की मौत हुई, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी एक-एक मौत दर्ज की गई है।

हिमाचल में पहला केस, मास्क जरूरी

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। वहीं केरल सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है।

दिल्ली, यूपी, बंगाल में तेजी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

9 राज्य अब भी सुरक्षित

हालांकि राहत की बात यह है कि देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन देशभर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है।

Leave a Comment

Exit mobile version