पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का करनाल में अंतिम संस्कार, पत्नी हिमांशी की आंखों से थम नहीं रहे आंसू

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (10:52 AM)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार आज करनाल में किया जाएगा। बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा गया। जैसे ही शहादत की खबर मिली, उनके पिता, बहन और ससुर तत्काल कश्मीर रवाना हो गए।

दिल्ली पहुंचने पर जब शहीद विनय का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, तो पत्नी हिमांशी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्हें भावभीनी विदाई देते वक्त वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी। देशभर में इस आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश है।

विनय नरवाल का अंतिम संस्कार आज शाम करनाल के मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने पहले वीडियो कॉल पर विनय के दादा से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से शहीद के दादा से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि विनय नरवाल ने 16 अप्रैल 2025 को गुरुग्राम की हिमांशी से शादी की थी। 19 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए। उनका पहला प्लान स्विट्ज़रलैंड का था, लेकिन वीजा न मिलने के कारण उन्होंने श्रीनगर जाने का निर्णय लिया। वहीं पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार होकर विनय वीरगति को प्राप्त हो गए।

Leave a Comment

Exit mobile version