Home » Blogs » Indian air force exercise : भारतीय वायुसेना कराची के सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

Indian air force exercise : भारतीय वायुसेना कराची के सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाने के बावजूद भारतीय वायुसेना अपने प्रशिक्षण और युद्धक तैयारियों को लगातार जारी रख रही है। अब जानकारी मिली है कि वायुसेना कराची की एयरस्पेस के ठीक सामने युद्धाभ्यास करने जा रही है। इसमें कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे।

युद्धाभ्यास का क्षेत्र और समय
सूत्रों के अनुसार, यह अभ्यास गुजरात और राजस्थान से सटे क्षेत्रों में 2 सितंबर को सुबह 11 बजे से 3 सितंबर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना का कहना है कि यह एक नियमित रूटीन एक्सरसाइज है। इसके लिए नोटम (NOTAM) भी जारी किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी विमानों पर प्रहार
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान मार गिराया था। एक विमान को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया, जो अब तक की सबसे लंबी दूरी से सतह से हवा में मार गिराने की सफलता का रिकॉर्ड बन गया है।

पाकिस्तान पर कड़ी नज़र
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने सावधानीपूर्वक चुने गए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर 50 से कम अस्त्रों का प्रयोग किया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को 10 मई तक इस्लामाबाद से संघर्ष रोकने का अनुरोध करना पड़ा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top