भारत अमेरिका से F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान नहीं खरीदेगा ?

By Sunita Singh

🕒 Published 1 day ago (11:40 AM)

F-35 Fighter Jet, भारत पर 25 प्रतिशत टैक्स की अमेरिका ने पूरी तैयारी कर ली है और उस आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं जो टैरिफ नीति लागू करने से संबंधित है । इसी के चलते अब भारत भी पलटवार के मूड में हैं । भारत जो अमेरिका से F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में था उस डील को भारत ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है । बता दें कि जब मोदी फरवरी में अमेरिका यात्रा पर गए थे तब ट्रंप ने ये महंगे लड़ाकू विमान बेचने की भारत को पेशकश की थी । हालांकि, इस मामले में बचाव का पक्ष यह है कि मोदी सरकार घरेलू स्तर पर रक्षा उपकरणों के संयुक्त डिजाइन और निर्माण पर केंद्रित साझेदारी में ज्यादा रुचि रखती है, लेकिन मामले को लेकर अभी तक भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : नीतू मैम क्यों उतरीं छात्रों के साथ सड़कों पर? SSC चयन परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर भड़का गुस्सा, दिल्ली में ‘संग्राम’

1 अगस्त 2025 से बदल गए ये बड़े नियम: जानिए UPI, क्रेडिट कार्ड, गैस और हवाई सफर से जुड़े नए बदलाव

अमेरिका की टैरिफ नीति : 1 नहीं अब 7 अगस्त से लगेगा भारत पर 25% टैरिफ

Leave a Comment

Exit mobile version