India vs Pakistan: पाकिस्तान की ओर से LoC पर फायरिंग, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (4:43 AM)

दिल्ली 26 अप्रैल 2025। शुक्रवार और शनिवार की रात के बीच पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित कई पोस्टों पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और हल्के हथियारों से फायरिंग की। इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। सेना लगातार सीमा पर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।

कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई
पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को चार आतंकियों के घरों को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया। त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घरों को गिराया गया। पुलवामा के मुर्रान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी अहसान उल हक का घर उड़ाया गया। अहसान ने वर्ष 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी। इसी जिले के काचीपोरा क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस अहमद का घर भी सुरक्षा बलों द्वारा तबाह कर दिया गया।

सिंधु जल समझौते पर मंत्रियों की अहम बैठक
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सिंधु जल समझौते को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोकने के लिए तात्कालिक, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक रणनीतियों पर काम किया जाएगा। इसके तहत नदियों से गाद हटाने का काम जल्द शुरू करने की योजना है, जिससे पानी को रोका जा सके।

सेना प्रमुख और राहुल गांधी का कश्मीर दौरा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। आतंकी हमले के बाद की स्थिति को लेकर उन्होंने स्थानीय कमांडरों से बातचीत की। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी श्रीनगर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

Leave a Comment

Exit mobile version