Home » Blogs » India vs England Test Series: सिराज के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

India vs England Test Series: सिराज के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सभी की नजरें चौथे टेस्ट पर टिकी हैं, जो 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह मुकाबला और भी खास होने वाला है। सिराज के पास इस मैच में एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने का मौका है, जिससे वे भारत के महान गेंदबाजों की फेहरिस्त में खुद को और ऊपर ले जा सकते हैं।

सिराज एक विकेट से रच सकते हैं इतिहास

अब तक मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके बराबर ही विकेट भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी इंग्लैंड में लिए थे। कुंबले ने इंग्लैंड की धरती पर 10 टेस्ट मैच खेलकर 36 विकेट हासिल किए थे। यानी सिराज यदि चौथे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट और चटका लेते हैं, तो वे कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। यह उनके करियर की एक खास उपलब्धि होगी।

ईशांत शर्मा हैं टॉप पर

जब बात इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की होती है, तो भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है ईशांत शर्मा का। उन्होंने 2011 से 2021 के बीच इंग्लैंड में 15 टेस्ट मुकाबलों में 51 विकेट हासिल किए हैं।

बुमराह भी हैं रिकॉर्ड के करीब

दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड में अब तक 11 टेस्ट खेले हैं और 49 विकेट चटकाए हैं। अगर वे मौजूदा सीरीज में कुछ और विकेट निकालते हैं तो वे ईशांत शर्मा को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।

कपिल देव और शमी भी टॉप 5 में

भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए थे, जिससे वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर हैं मोहम्मद शमी, जिनके नाम 14 टेस्ट में 42 विकेट दर्ज हैं।
इसके बाद आता है अनिल कुंबले और फिर मोहम्मद सिराज का नाम, जिनके अब तक 36-36 विकेट हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट होगा निर्णायक

सीरीज का चौथा मुकाबला जहां टीम इंडिया के लिए निर्णायक हो सकता है, वहीं मोहम्मद सिराज के लिए यह मैच एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। एक विकेट उन्हें कुंबले से आगे ले जाएगा और उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में और मजबूत जगह दिलाएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top