🕒 Published 3 weeks ago (1:13 PM)
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टैस्ट मैचों की सीरीज में तीसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया । इस टैस्ट मैच में भारत 22 रन से मैच हार गया । तीसरा टेस्ट मैच लार्डस मैदान में खेला गया । तीसरा मैच जीतने के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है ।यह हार टीम इंडिया और उनके चाहने वालों को काफी चुभी होगी। भारत जीत के काफी करीब आ गया था। हालांकि, अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो हर हाल में अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
India vs England 3rd Test 2025
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट के शतक (104) और ब्राइडन कार्स (56) और जेमी स्मिथ के फिफ्टी के चलते 387 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 170 रन पर सिमट गई।