भारत ने टेस्ट की ET-LDHCM हाइपरसोनिक मिसाइल: 11,000 किमी/घंटा की रफ्तार, 1500 किमी की मारक क्षमता

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 3 weeks ago (11:54 AM)

नई दिल्ली, Successful test of hypersonic missileभारत के रक्षा क्षेत्र में उड़ान को नये पंख लगे हैं । यह पंख लगाए हैं डीआरडीओ ने जिसने एक मिसाइल को विकसित किया है । मिसाइल का नाम है ET-LDHCM यानी Extended Trajectory Long Duration Hypersonic Cruise Missile । इस मिसाइल की मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है । 8 मैक की रफ्तार वाली यह मिसाइल 11 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरती है ।

DRDO की नई उपलब्धि, Successful test of hypersonic missile

इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रोजेक्ट ‘विष्णु’ के तहत विकसित किया है । भारत ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है जब वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ा हुआ है । भारत की यह पहल रक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

ब्रह्मोस से आगे निकली यह नई मिसाइल

भारत की वर्तमान ब्रह्मोस मिसाइल जिसकी मैक 3 है और 450 किलोमीटर तक टारगेट पर वार कर सकती है, वहीं ET-LDHCM इससे कहीं अधिक तेज और घातक है । यह मैक 8 की रफ्तार (करीब 11,000 किमी/घंटा) से उड़ान भर सकती है और इसकी रेंज सीधे 1,500 किलोमीटर तक है । इससे भारत की रणनीतिक स्ट्राइक क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

मिसाइल बेहद घातक और लचीली

स्क्रैमजेट तकनीक से लैस होने के साथ इस मिसाइल की एक और खासियत है कि ET-LDHCM रडार से बचने में सक्षम है । यह मिसाइल बेहद घातक और लचीली है , इसे जमीन, समुद्र या आकाश से लॉन्च किया जा सकता है। यह दिशा बदलने की भी क्षमता रखती है, जिससे दुश्मन के लिए इसे रोकना और भी मुश्किल हो जाता है।

#ETLDHCM #HypersonicMissile #DRDO #IndianDefense #ProjectVishnu #MissileTestIndia #BrahMosVsETLDHCM #HypersonicTechnology #DefenseNewsIndia #IndianMissilePower #MilitaryTechnology #IndiaRising #Mack8Missile #ScramjetEngine #DefenseUpgrade

Leave a Comment