डेस्क। अहमदाबाद में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर 77 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया। यह मुकाबला महज़ ढाई दिन में ही खत्म हो गया। कुल 217 ओवरों तक चला यह टेस्ट भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बल्लेबाजों की दमदार पारी का गवाह बना।
पहली पारी में भारत ने ठोस बढ़त हासिल की और इसके बाद वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में पूरी तरह दबाव में रखा। गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके और मेहमान टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। भारत की यह जीत न सिर्फ तेज़ी से हासिल हुई, बल्कि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक पल भी साबित हुई, क्योंकि 77 साल पहले वेस्टइंडीज ने भारत को पहली बार हराया था।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी ताकत और गहराई फिर से साबित कर दी है। अहमदाबाद का यह मुकाबला लंबे समय तक याद किया जाएगा।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

