🕒 Published 1 month ago (12:06 PM)
मॉस्को: India-Russia Defence Deal, भारत ने अपने पुराने साथी रूस से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए वार्ता शुरू कर दी है। इस एयर डिफेंस सिस्टम में S 400, S500 शामिल है । रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने रूस से आगामी पीढ़ी के S-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम सौदे को लेकर भी दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय बातचीत शुरू हो चुकी है। बता दें कि भारत ने रूस से एस-400 सिस्टम की 5 यूनिट खरीदने के लिए सौदा किया था । जिसमें से रूस हमें 3 S-400 की डिलीवरी दी थी और दो की डिलीवरी होना बाकी है। रूस अगले साल तक बाकी दोनों S-400 की डिलीवरी भारत को कर देगा ।
India-Russia Defence Deal
बता दें कि आपरेशन सिंदूर के दौरान रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S 400 का जलवा देखने को मिला था। भारत ने इसी डिफेंस सिस्टम की बदौलत पाकिस्तान के तमामा ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया था । भारत S 400 की इसी विशेषता को देखते हुए रूस से अगली जनरेशन की रक्षा प्रणाली हासिल करना चाहता है। जो देश की वायु सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हो ।
इसी सफलता को देखते हुए भारत अब उस अगली पीढ़ी की प्रणाली को हासिल करना चाहता है, जो आने वाले दशकों तक उसकी वायु सीमाओं की रक्षा कर सके । India-Russia Defence Deal के तहत S-500 भारत की जरूरतों पर सौ फीसदी खरा उतरता है, क्योंकि चीन के पास दो तरह के स्टील्थ फाइटर जेट जे-20 और जे-35 हैं, जबकि पाकिस्तान चीन से जे-36 ए खरीद रहा है।
S-500 को अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली
रूस के S-500 को दुनिया की आगामी पीढ़ी की सबसे अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली माना जा रहा है। इसकी रेंज 600 किमी तक है और यह 200 किमी की ऊंचाई तक बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों, हाइपरसोनिक हथियारों और स्टेल्थ विमानों को ट्रैक कर सकता है। यह प्रणाली 91N6A(M) लॉन्ग-रेंज रडार, X-बैंड फायर कंट्रोल रडार और मल्टी-बैंड फेज़्ड एरे तकनीक से लैस है। यह न सिर्फ स्टेल्थ फाइटर जेट्स को पकड़ सकता है, बल्कि उन्हें मार गिराने की भी क्षमता भी रखता है। इसमें शामिल लो-फ्रिक्वेंसी डिटेक्शन उन विमानों को भी पकड़ सकता है जो पारंपरिक रडार से बच निकलते हैं।
यह लड़ाकू विमान रडार से बच निकलने और गहरे अंदर घुसकर हमले करने की क्षमता रखता है। ऐसे में S-500 जैसे सिस्टम की भारत को सख्त जरूरत है। S-500 की स्टेल्थ-ट्रैकिंग क्षमताएं भारत को पाकिस्तान और चीन दोनों से आने वाली हवाई चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने में मदद करेंगी।