भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 2000 अंक और निफ्टी 600 अंक चढ़ा

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (5:34 AM)

नई दिल्ली, 12 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का असर सोमवार को शेयर बाजार में साफ नजर आया। सप्ताह के पहले ही दिन बीएसई सेंसेक्स ने 2000 अंकों की रिकॉर्ड तेजी के साथ 81,550 के स्तर को छू लिया, वहीं एनएसई निफ्टी भी 600 अंक चढ़कर 24,500 के पार पहुंच गया। बाजार में आई इस बूम के पीछे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सीमा पर बनी शांति सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है।

प्रमुख बिंदु (Highlights):

  • सेंसेक्स 2.41% की तेजी के साथ 81,550 पर कारोबार करता दिखा

  • निफ्टी 2.45% की छलांग लगाकर 24,593 पर पहुंचा

  • सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में

  • रियल्टी, मेटल, बैंकिंग और IT सेक्टर में शानदार बढ़त

  • मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त उछाल

 सीजफायर के बाद क्यों चढ़ा बाजार?

भारत-पाक तनाव खत्म होने से निवेशकों के मन में भरोसा लौटा है। पिछले हफ्ते जब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात थे, तब बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन जैसे ही शनिवार को डीजीएमओ स्तर की बातचीत और अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सीजफायर की घोषणा हुई, निवेशकों का रुख तेजी की ओर हो गया।

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी
  • रियल्टी सेक्टर: +4.71%

  • मेटल: +3.40%

  • सरकारी बैंक: +2.88%

  • प्राइवेट बैंक: +2.84%

  • आईटी सेक्टर: +2.39%

  • ऑटो सेक्टर: +2.33%

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दिखा बूम

मिडकैप में टॉप गेनर्स:

  • एस्कॉर्ट्स: +7.63%

  • सुजलॉन: +7.32%

  • डिक्सन टेक: +6.40%

स्मॉलकैप में टॉप गेनर्स:

  • पंजाब केमिकल्स: +13%

  • केपीईएल: +10%

पिछले हफ्ते की गिरावट का पूरा रिवर्सल

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते BSE में 880 अंकों की गिरावट आई थी। निफ्टी भी 265 अंक टूटा था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और अमेरिका की पहल से बनी शांति ने अब इस गिरावट को पूरी तरह पलट दिया है।

Leave a Comment

Exit mobile version