India-Pak Tension: अमित शाह की हाई लेवल बैठक खत्म, दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (11:31 AM)

India-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की, जिसमें BSF और CISF के महानिदेशकों के साथ-साथ गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

सीमाओं और एयरपोर्ट की सुरक्षा पर चर्चा

बैठक में पाकिस्तान से सटे सीमा क्षेत्रों की स्थिति और देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की समीक्षा की गई। अमित शाह ने CISF के डीजी को सख्त निर्देश दिए कि एयरपोर्ट्स, पावर प्रोजेक्ट्स और अन्य अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। बैठक में सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों और उनके जवाब में उठाए गए कदमों पर भी चर्चा हुई।

राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट

तनाव की स्थिति को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने सरकारी इमारतों, जल शोधन संयंत्रों, अदालतों, विदेशी दूतावासों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, हर थाने को अलर्ट

गुरुवार रात को ही दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। रात्रिकालीन गश्त को बढ़ा दिया गया है और प्रत्येक पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की तैयारियां मुकम्मल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है। हर संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए जा चुके हैं और इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी एक्टिव कर दिया गया है।

भारत-पाक तनाव के इस दौर में केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्ली से लेकर सीमा तक, हर मोर्चे पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने वाले दिनों में हालात किस दिशा में जाते हैं, इस पर पूरी नजर बनी हुई है।

Leave a Comment