नई दिल्ली, भारत ने ‘BHARAT ZEN’ नामक देश का पहला स्वदेशी और सरकारी वित्त पोषित मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किया। देश का (AI) क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है। “ ‘BHARAT ZEN SUMMIT’ का उद्घाटन ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।
विषयसूची
BHARAT ZEN’ में है क्या खास
यह AI मॉडल टेक्स्ट, आवाज़ और छवि – तीनों मोड में काम करता है।यह 22 भारतीय भाषाओं में बिना रकावट के कार्य करने की क्षमता रखता है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और शासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जन-समर्थ AI समाधान प्रदान करना है। ‘BHARAT ZEN’ को IIT बॉम्बे के TIH Foundation ने विकसित किया है, और यह नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (NM-ICPS) के तहत आता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की इस पहल को एक “राष्ट्रीय मिशन” के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य नैतिक, समावेशी और भारतीय मूल्यों पर आधारित AI का निर्माण करना है।
प्रधानमंत्री के “भारत के टेकेड” विजन के अनुरूप
इस मौके पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि BHARAT ZEN का इस्तेमाल भारत की उन्नति ऐतिहासिक प्रगति के अवसर प्रदान करेगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद थे। BHARAT ZEN भारत के AI ECO-SYSTEM प्रगति के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह कहना है इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन और प्रमुख अन्वेषक प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन का। इसके अलावा ‘BHARAT ZEN SUMMIT’ में Generative AI Hackathon 2025 की भी शुरूआत की गई।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

