Home » Blogs » IND vs WI: भारत ने 378 दिन बाद जीती टेस्ट सीरीज, शुभमन गिल और गौतम गंभीर के नाम बड़ी उपलब्धि

IND vs WI: भारत ने 378 दिन बाद जीती टेस्ट सीरीज, शुभमन गिल और गौतम गंभीर के नाम बड़ी उपलब्धि

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। इससे भारत को 378 दिन बाद टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। इससे पहले भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज 1 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ जीती थी।

दिल्ली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

दिल्ली टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की दमदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने नाबाद शतक लगाया। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 248 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 390 रन बनाए, जिसमें जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक जड़े। भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए और कुल 8 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जडेजा और बुमराह ने 4-4 तथा सिराज ने 3 विकेट लिए।

रन चेज में भारत ने की आसानी से जीत

भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 7 विकेट से हासिल कर लिया। रन चेज में केएल राहुल ने 108 गेंदों में 58 रन की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। शुभमन गिल की कप्तानी में मिली यह पहली टेस्ट सीरीज जीत भारत के लिए खास है।

गौतम गंभीर को मिला बर्थडे गिफ्ट

दिल्ली टेस्ट की जीत भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए खास तोहफा साबित हुई। 14 अक्टूबर 2025 को गंभीर अपना 43वां जन्मदिन मना रहे थे, और टीम ने इसी दिन वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर उन्हें बर्थडे पर बड़ी खुशी दी।

शुभमन गिल के नेतृत्व में पहली जीत

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है, जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज पर वर्षों से बना दबदबा बरकरार रखा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top