🕒 Published 1 week ago (8:26 AM)
डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में जारी है। इस मैच में भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। लेकिन दिन का सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
मैदान पर गंभीर दिखी चोट, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया
Fingers crossed for our X-factor 🤞
Speedy recovery, Rishabh!#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/ZHfyMvMfNx
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
जब भारतीय पारी का 68वां ओवर चल रहा था, उस दौरान पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बैट के अंदरूनी हिस्से से लगकर सीधे उनके पैरों पर जा टकराई। इसके बाद पंत तुरंत दर्द में नजर आए। मैदान पर मौजूद फीजियो ने चोट को कम करने की कोशिश की, लेकिन चोट की गंभीरता इतनी थी कि जब उन्होंने जूता उतारा, तो पैर से खून निकलता दिखा।
बीसीसीआई ने इसबारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंत को तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया है और इस समय वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
मैच में वापसी मुश्किल, दूसरे दिन स्थिति होगी स्पष्ट
चोट के बाद पंत ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और इस वजह से उनके लिए इस टेस्ट में दोबारा खेल पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। बल्लेबाजी के समय वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान पंत के हाथ में चोट लगी थी, जिसके चलते वह पूरे मैच में केवल बल्लेबाजी के लिए ही मैदान पर उतरे थे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत की स्थिति कैसी रहती है और क्या वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे।