🕒 Published 3 weeks ago (10:35 PM)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की। अब टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जिसका पहला मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा। यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
भारतीय फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर की जाएगी।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर होगी। स्मृति मंधाना ने टी20 सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर का फॉर्म भी अच्छा रहा, भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। इसके अलावा प्रतिका रावल, जो इंग्लैंड में पहली बार खेलेंगी, उनका प्रदर्शन भी देखने लायक होगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2025 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम संयोजन, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी संतुलन के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
भारत की टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), हर्लीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरानी, तेजल हासबनीस, सायली सातघरे, शुचि उपाध्याय, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़
इंग्लैंड की टीम: नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), एम्मा लैम्ब, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, सोफिया डंकली, एम अर्लॉट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), माया बुशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, लॉरेन फीलर, लिंसी स्मिथ