🕒 Published 1 month ago (9:38 AM)
स्पोर्ट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य बेन डकेट की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। डकेट ने 170 गेंदों में 149 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके साथ जैक क्रॉली ने 65 रन की ठोस पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी ने भारत के जीत के सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद जो रूट ने 53 और जैमी स्मिथ ने 44 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को जीत की ओर पहुंचा दिया।
भारत की इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत को पहली पारी में और अधिक रन बनाने की जरूरत थी। गंभीर ने कहा, “अगर हम पहली पारी में 600 रन बना लेते, तो मैच का परिणाम हमारे पक्ष में हो सकता था। हमने अच्छा स्कोर किया लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने हमें पछाड़ दिया।”
उन्होंने यह भी माना कि टीम के कुछ फील्डर्स ने महत्वपूर्ण मौके पर कैच छोड़े, जिससे इंग्लैंड को फायदा मिला। गंभीर ने कहा, “दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स से भी गलतियाँ होती हैं। लेकिन अगर हम ऐसे मौके गंवाते रहेंगे, तो जीत मुश्किल हो जाएगी।”
गौतम गंभीर ने नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “पहला टेस्ट मैच और वो भी कप्तानी करते हुए – निश्चित रूप से नर्वसनेस होती है। लेकिन जिस तरह शुभमन ने पारी खेली, वह प्रशंसनीय है। हमें उन्हें थोड़ा समय देना होगा। यह उनका पहला अनुभव है और इंग्लैंड में कप्तानी करना आसान नहीं होता।”
गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “हमने दौरे की शुरुआत से ही तय कर लिया था कि बुमराह तीन टेस्ट खेलेंगे। हालांकि अभी तय नहीं किया गया है कि वे कौन से तीन टेस्ट होंगे। हमें उनके शरीर की स्थिति देखनी होगी और उसके हिसाब से निर्णय लेना होगा।”
बॉलिंग यूनिट को लेकर गंभीर ने कहा, “हर टेस्ट के बाद गेंदबाजों पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। हमें एक मजबूत तेज गेंदबाजी यूनिट तैयार करनी होगी और इसके लिए खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देना जरूरी है।”
पहला टेस्ट भारत के हाथ से निकल गया, लेकिन सीरीज में अब भी मुकाबले बाकी हैं। गौतम गंभीर की उम्मीदें बरकरार हैं और वह मानते हैं कि टीम इंडिया आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी।