🕒 Published 3 weeks ago (1:39 PM)
डेस्क।भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर प्रभावित किया है। दूसरे टेस्ट में आराम के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी करने वाले बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कपिल देव से आगे निकले बुमराह
लॉर्ड्स में 5 विकेट लेने के साथ ही बुमराह के विदेशी धरती पर कुल 13 बार 5 विकेट पूरे हो गए हैं, जबकि कपिल देव ने अपने करियर में यह कारनामा 12 बार किया था। इस आंकड़े के साथ ही बुमराह अब विदेशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह की वापसी ने पलटा मैच का रूख
बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट में ब्रेक के बाद वापसी करते हुए लॉर्ड्स में पहले ही दिन शानदार लय में गेंदबाजी की। उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना 15वां करियर फाइव विकेट पूरा किया। इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 251 रन से की थी लेकिन बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 387 रन पर समेट दिया।
ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह का नाम दर्ज
लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह का नाम प्रतिष्ठित ऑनर्स बोर्ड पर भी दर्ज हो गया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को मैच में बनाए रखा, जबकि दिन के अंत तक भारतीय टीम की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई नजर आई।
भारत की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ाई
भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यशस्वी जायसवाल केवल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने, जबकि करुण नायर 40 रन पर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल को क्रिस वोक्स ने चलता किया। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे और उनके साथ ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद थे।
सीरीज में बुमराह का दूसरा फाइव विकेट हॉल
यह इस टेस्ट सीरीज में बुमराह का दूसरा फाइव विकेट हॉल है। इससे पहले उन्होंने हेडिंग्ले में भी पांच विकेट लिए थे। उनकी शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए एक मजबूत सहारा बनती जा रही है।